MedMon बनाने वाली स्वाति

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में एक स्वास्थ्य अर्थशास्त्री और तकनीकी अधिकारी स्वाति भार्गव आयंगर, जिन्होंने MedMon उपकरण बनाया है.
फ़ोर्ब्स प्रकाशन रचनात्मक व साहसिक मस्तिष्कों के धनी ऐसे युवाओं को सम्मानित करता है जो ख़ुद की महारत वाले क्षेत्रों में नई इबारत लिखते हैं. WHO में एक तकनीकी अधिकारी स्वाति आयंगर ने भी MedMon उपकरण बनाकर एक ऐसा करिश्मा कर दिखाया है. ख़ास बातचीत यूएन न्यूज़ हिन्दी ने उनसे जानना चाहा कि ये उपकरण बनाने का विचार कैसे आया...