Skip to main content

कोविड-19: इसराइल द्वारा फ़लस्तीनियों के साथ सहयोग की सराहना

मध्य पूर्व शान्ति वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक निकोलय म्लादेनॉफ़ पीएलओ व फ़लस्तीनी प्राधिकरण के लिए महासचिव के निजी प्रतिनिधि भी हैं.
UN Photo/Eskinder Debebe
मध्य पूर्व शान्ति वार्ता के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक निकोलय म्लादेनॉफ़ पीएलओ व फ़लस्तीनी प्राधिकरण के लिए महासचिव के निजी प्रतिनिधि भी हैं.

कोविड-19: इसराइल द्वारा फ़लस्तीनियों के साथ सहयोग की सराहना

स्वास्थ्य

मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र  विशेष समन्वयक निकोलय म्लादेनॉफ़ ने कोविड-19 महामारी मुक़ाबला करने के लिए इसराइली और फ़लस्तीनी सरकारों के बीच हो रहे सहयोग  सराहना की है.

निकोलय म्लादेनॉफ़ ने मध्य पूर्व  के लिए चार पक्षों के गुट के अन्य सदस्यों के साथ टेलीफ़ोन के ज़रिए बातचीत में ये सराहना व्यक्त की. ये बातचीत गुरूवार को हुई.

ध्यान रहे कि इसराइली-फ़लस्तीनी शान्ति प्रक्रिया में मध्यस्थता के लिए चार पक्षों वाला ये गुट बनाया गया था जिसमें योरोपीय संघ, रूस, अमरीका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि शामिल हैं. 

विशेष समन्वयक ने इस टेलीफ़ोन वार्तालाप में कोविड-19 का मुक़ाबला करने की योजना के बारे में जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से ग़ाज़ा की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया है. ग़ाज़ा में इस बीमारी के फैलने का बहुत ज़्यादा ख़तरा है. 

इसराइल और फ़लस्तीनी प्राधिकारियों ने कोविड-19 का मुक़ाबला करने के लिए जो समन्वय और सहयोग क़ायम किया है, शुक्रवार को जारी एक बयान में उसे “शानदार” क़रार दिया गया. 

वक्तव्य में कहा गया है कि कोविड-19 का मुक़ाबला करने के लिए इसराइली और फ़लस्तीनी अधिकारी बहुत निकटता के साथ और रचनात्मक तरीक़े से तालमेल कर रहे हैं. 

इसी तालमेल की बदौलत इस बीमारी के संक्रमण को इस समय तक इस स्तर तक क़ाबू में रखा जा सका है.

इसराइली सरकार ने लोगों के आवागमन और व्यापार को सीमित करने के लिए कुछ उपायों को मंज़ूर किया है. इनमें स्कूलों को बंद करना और बड़ी संख्या में लोगों का एक जगह एकत्र होने पर भी पाबंदी लगाना शामिल है. उधर फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री ने भी रविवार रात को तालाबंदी का आदेश जारी किया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के ताज़ा आँकड़ों के अनुसार इसराइल में कोविड-19 के संक्रमण के 3300 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और क़ब्ज़ा किए हुए फ़लस्तीनी इलाक़ों में ऐसे मामलों की संख्या 80 थी. 

कोविड-19 का संकट शुरू होने के बाद से इसराइल ने ग़ाज़ा में अहम चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की इजाज़त दे दी है. इनमें जाँच में काम आने वाले उपकरण और प्रयोगशाला सामान शामिल हैं. साथ ही चिकित्सा कर्मियों की हिफ़ाज़त के लिए ऐहतियाती सामान भी शामिल है.

विशेष समन्वयक द्वारा जारी वक्तव्य में कोविड-19 के संबंधित स्वस्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को पश्चिमी तट व ग़ाज़ा क्षेत्रों में आने और वहाँ से बाहर निकलने के लिए इसराइल द्वारा किए जा रहे सहयोग का भी उल्लेख किया गया है.