वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

दक्षिण सूडान: राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का स्वागत    

दक्षिण सूडान में शांति प्रयासों के तहत जुलाई 2019 में बाल सैनिकों को रिहा किया गया.
UNMISS\Nektarios Markogiannis
दक्षिण सूडान में शांति प्रयासों के तहत जुलाई 2019 में बाल सैनिकों को रिहा किया गया.

दक्षिण सूडान: राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का स्वागत    

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दक्षिण सूडान में राष्ट्रीय एकता वाली अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया है. दक्षिण सूडान में शांति समझौते के तहत विपक्षी नेता रिएक मचार सहित चार नेताओं ने उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. यूएन प्रमुख ने दक्षिण सूडान में संघर्ष के निपटारे के लिए नए सिरे से समझौते पर सहमति बनाने के लिए दोनों पक्षों की प्रशंसा की है. 
 

 राजधानी जूबा में शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर ने भी शिरकत की.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने शनिवार को महासचिव की ओर से एक बयान जारी किया जिसमें सरकार गठन के कार्य में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के योगदान की सराहना की गई है. 

उन्होंने अंतरिम सरकार में शामिल सभी सदस्यों से समझौते का पूर्ण रूप से पालन करने की पुकार लगाई है ताकि दक्षिण सूडान में लोगों को स्थाई शांति और स्थिरता का लाभ मिल सके जिसके वे हक़दार हैं.  

साथ ही यूएन महासचिव ने भरोसा दिलाया है कि समझौते को लागू कराने में सभी पक्षों की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतर-सरकारी विकास प्राधिकरण और अफ़्रीकी संघ के साथ मिलकर कार्य करने के लिए तैयार है. 

दक्षिण सूडान में यूएन महासचिव के विशेष प्रतिनिधि डेविड शिएरर ने इस अवसर पर उम्मीद जताई कि युद्ध के कारण जो लोग देश छोड़कर गए हैं, वे नई सरकार के गठन के बाद वापस लौटना शुरू करेंगे. साथ ही उन्होंने शांति प्रक्रिया में यूएन की ओर से साझेदारी जारी रहने का आश्वासन दिया है.  

दक्षिण सूडान विश्व का सबसे नया देश है लेकिन वर्ष 2011 में अपनी स्थापना के बाद से ही अस्थिरता और संघर्ष में झुलसता रहा है.

वर्षों के हिंसक संघर्ष के बाद राष्ट्रीय एकता वाली सरकार के गठन के लिए तयशुदा अवधि समाप्त हो रही थी और उससे ठीक पहले सरकार का गठन हुआ है.