वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

टिकाऊ फ़ैशन है मौजूदा दौर की ज़रूरत

रूना रे ने न्यूयॉर्क फ़ैशन वीक 2016 में अपने टिकाऊ परिधान पेश किए.
Runa Ray
रूना रे ने न्यूयॉर्क फ़ैशन वीक 2016 में अपने टिकाऊ परिधान पेश किए.

टिकाऊ फ़ैशन है मौजूदा दौर की ज़रूरत

एसडीजी

कपड़े बनाने में बहुत सारे रसायनों और पानी का इस्तेमाल होता है जो पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है. फ़ैशन उद्योग क़रीब 10 फ़ीसदी कार्बन उत्सर्जन के लिए ज़िम्मेदार है. “सस्टेनेबेल फ़ैशन” यानी टिकाऊ फ़ैशन, एक उभरती हुई अवधारणा है जिसके तहत परिधान इस तरह से डिज़ाइन किए जाते हैं ताकि पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक हितों का ख़याल रखा जा सके. सस्टेनेबल फ़ैशन डिज़ाइनर रूना रे ‘ग्रीन फ़ैशन’ की एक बड़ी पैरोकार हैं और परिधानों के कार्बन फ़ुटप्रिंट घटाने व टिकाऊ फ़ैशन के लिए अपने अनुभव संयुक्त राष्ट्र में भी साझा कर चुकी हैं. पेश है यूएन हिन्दी न्यूज़ के साथ एक ख़ास बातचीत.