वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इराक़ के मनोनीत प्रधानमंत्री से 'सुधारों और जवाबदेही' की पुकार

इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक व्यस्त सड़क. ये मौजूदा सिविल अशांति से पहले का नज़ारा है.
UNAMI
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक व्यस्त सड़क. ये मौजूदा सिविल अशांति से पहले का नज़ारा है.

इराक़ के मनोनीत प्रधानमंत्री से 'सुधारों और जवाबदेही' की पुकार

शान्ति और सुरक्षा

इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अधिकारी जैनीन हेनिस प्लासशर्ट ने देश के नए मनोनीत प्रधानमंत्री का आहवान किया है कि वो सुधारों पर पर जल्द से जल्द काम करें और मौजूदा प्रदर्शनों के मामले में जवाबदेही भी सुनिश्चित करें.  

शनिवार को जारी एक वक्तव्य में इराक़ के लिए यूएन की विशेष प्रतिनिधि ने देश के नए प्रधानमंत्री पद पर मोहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री पद के लिए अल्लावी की नियुक्ति की घोषणा शनिवार को ही हुई थी. 

मोहम्मद तौफ़ीक़ अल्लावी को एक महीने के भीतर नई सरकार का गठन करना है.

इराक़ में यूएन मिशन की प्रमुख जैनीन हेनिस प्लासशर्ट ने कहा, “इराक़ को जल्द से जल्द प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ना है. मनोनीत प्रधानमंत्री के सामने विशालकाय लक्ष्य है: तेज़ी से मंत्रिमंडल का गठन करें जिसे संसद की मंज़ूरी मिले ताकि नई सरकार लोगों की माँगों के अनुरूप सार्थक सुधार लागू कर सकें, न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित कर सकें.”

मोहम्मद तौफ़ीक़ अल्लाही संचार मंत्री रह चुके हैं और राष्ट्रपति बरहाम साली ने उन्हें संसद में अनेक सप्ताहों तक गतिरोध जारी रहने के बाद नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

यूएन मिशन प्रमुख ने कहा कि नए प्रधानमंत्री को सभी पक्षों के समर्थन की ज़रूरत होगी क्योंकि आगे का रास्ता बहुत मुश्किलों भरा है.

जैनीन हेनिस प्लासशर्ट ने कहा, “मनोनीत प्रधानमंत्री के वक्तव्य में जो संकल्प व्यक्त किए गए हैं, उनमें शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की बहुत सी माँगों के समाधान की बात कही गई है.”

“वैसे तो ये स्वागत योग्य और उम्मीद जगाने वाला संकेत है, मगर इराक़ी लोग देश के नेतृत्व के बारे में कोई भी राय नई सरकार के नतीजे और उपलब्धियाँ देखने के बाद ही बनाएँगे.”

यूएन की विशेष प्रतिनिधि ने याद दिलाते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने हमेशा ही तमाम पक्षों से कहा है कि वो संकीर्णता और पूर्वाग्रहों से ऊपर उठें और राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखकर सोचें.  

उन्होंने इराक़ी सरकार और नागरिकों को संयुक्त राष्ट्र का सहयोग व समर्थन जारी रखने का वादा दोहराते हुए कहा कि उनके कंधों पर एक शांतिपूर्ण, न्यायसंगत और ख़ुशहाल देश बनाने की ज़िम्मेदारी है.