यूएन-75 संवाद में सब आमंत्रित

यूएन75 संवाद - युवा प्रतिनिधियों की बात सुनते हुए महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (29 जनवरी 2020)
UN Photo/Mark Garten
यूएन75 संवाद - युवा प्रतिनिधियों की बात सुनते हुए महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (29 जनवरी 2020)

यूएन-75 संवाद में सब आमंत्रित

यूएन मामले

'संयुक्त राष्ट्र 75' संवाद शुरू हो गया है. बुधवार, 29 जनवरी को यूएन मुख्यालय में एक अनोखी महफ़िल जमी जिसमें मुख्य मंच युवाओं के लिए उपलब्ध रहा. यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भी इस महफ़िल में शिरकत की मगर उन्होंने कहा कि कोई भाषण देने के बजाय, वो यहाँ युवाओं की बात सुनने के लिए आए हैं. इस सभा में युवा प्रतिनिधियों ने भविष्य के लिए अपनी महत्वाकांक्षी रूपरेखा के बारे में बात की जिसमें अंतरराष्ट्रीय सहयोग व सभी की बात को सुना जाना अहम बताया गया.

इस कार्यक्रम के साथ ही यूएन स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर वैश्विक संवाद की औपचारिक शुरुआत हो गई है जिसके समानांतर अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. इस संवाद का उद्देश्य यह जानना है कि सभी के लिए बेहतर दुनिया के निर्माण में संगठन किस तरह और ज़्यादा काम कर सकता है.

इस महफ़िल को देखने के लिए वीडियो देखें...