प्लास्टिक से बन रही हैं सड़कें भी

प्लास्टिक को सिर्फ़ एक बार इस्तेमाल करके फेंकने के बजाय उसे फिर से इस्तेमाल करने के बेहतर तरीक़े खोजे जा रहे हैं. भारत में प्लास्टिक सड़कें बनाने के भी काम आ रहा है.
UN News Kiswahili/ Patrick Newman
प्लास्टिक को सिर्फ़ एक बार इस्तेमाल करके फेंकने के बजाय उसे फिर से इस्तेमाल करने के बेहतर तरीक़े खोजे जा रहे हैं. भारत में प्लास्टिक सड़कें बनाने के भी काम आ रहा है.

प्लास्टिक से बन रही हैं सड़कें भी

आर्थिक विकास

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत के अनेक इलाक़ों में प्लास्टिक को री-सायकल यानी फिर से इस्तेमाल करने की परियोजनाओं में सक्रिय योगदान कर रहा है. लोग प्लास्टिक को फेंकने के बजाय उसे कई तरह से इस्तेमाल में ला रहे हैं जिससे रोज़गार भी मिल रहा है. बेकार समझे जाना वाला प्लास्टिक अब बहुत सी महिलाओं में आत्मविश्वास भरने के साथ-साथ उनकी आजीविका का भी साधन बन रहा है. एक झलक...