वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ओमान के दिवंगत सुल्तान क़बूस बिन सईद को श्रद्धांजलि

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (फ़ाइल).
UN Photo/Mark Garten
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (फ़ाइल).

ओमान के दिवंगत सुल्तान क़बूस बिन सईद को श्रद्धांजलि

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ओमान के शाही परिवार, वहाँ के नागरिकों और वहाँ की सरकार के साथ सुल्तान क़बूस बिन सईद के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.

सुल्तान क़बूस का शुक्रवार को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. 

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान में महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है, “सुल्तान क़बूस ने क़रीब आधी शताब्दी तक ओमान का नेतृत्व किया और ओमान को एक स्थिर व ख़ुशहाल देश के रूप में स्थापित किया.”

यूएन प्रमुख ने कहा कि सुल्तान क़बूस ने क्षेत्र में और वैश्विक स्तर पर शांति, आपसी समझ और सह-अस्तित्व का संदेश फैलाने में भी संकल्प दिखाया.

उनके इस नेतृत्व गुण की वजह से उन्हें ना सिर्फ़ उनके देश के लोगों का बल्कि क्षेत्र और उससे बाहर के लोगों का भी सम्मान मिला.

प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “महासचिव ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में टिकाऊ योगदान के लिए सुल्तान क़बूस को श्रद्धांजलि अर्पित की है.”