यूएन प्रमुख ने ईरान में विमान हादसे पर शोक जताया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ईरान में यूक्रेन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख प्रकट किया है. बोईंग 737-800 विमान राजधानी तेहरान के इमाम ख़ुमैनी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से किएव के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सभी 176 यात्रियों व चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई.
यूएन प्रमुख की ओर से जारी बयान में इस दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों और सरकारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है.
SG @antonioguterres saddened by crash of Ukrainian airliner near Tehran today: https://t.co/Kn1Bgu2oVe
UN_Spokesperson
मंगलवार रात ईरान ने इराक़ में अमेरिकी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया जिसके कुछ ही घंटों के भीतर यह विमान हादसा हुआ. अभी तक इन दोनों घटनाओं में कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ है.
ईरान के वरिष्ठ सैन्य जनरल क़ासिम सुलेमानी के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद ईरान ने कहा था कि ये कार्रवाई उसने बदला लेने के मक़सद से की थी.
शुरुआती रिपोर्टों में ईरान ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण इंजन का ख़राब होना बताया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेन्सकी ने सचेत किया है कि दुर्घटना पर बिना सही जानकारी के क़यास लगाने से बचा जाना चाहिए और हादसे की आपराधिक जांच के आदेश दे दिए हैं.
ब्लैक बॉक्स में कॉकपिट में बातचीत की रिकॉर्डिंग और फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर के आंकड़े होते हैं.
ऐसी ख़बरें हैं कि इस बॉक्स को बरामद कर लिया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ईरानी अधिकारी इसे बोईंग विमान कंपनी या अमेरिका को सौंपने से इनकार कर रहे हैं.
इस बीच अमेरिका और ईरान में तनाव के मद्देनज़र यूक्रेन और ईरान के बीच सभी सीधी उड़ानें फ़िलहाल रोक दी गई हैं.
साथ ही कई वाणिज्यिक विमान कंपनियों ने मध्य पूर्व के रास्ते होकर उड़ने वाले अपने विमानों को जोखिम से बचने के लिए यात्रा मार्ग बदलने के लिए कहा है.
एयरलाइन अधिकारियों के मुताबिक़ अधिकांश यात्रियों को यूक्रेन की राजधानी किएव से अलग-अलग गंतव्यों के लिए उड़ानें बदलनी थीं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री वादिम प्रायस्ताइको ने कहा है कि विमान में विभिन्न देशों से कुल 167 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे.
इनमें ईरान के 82, कैनेडा के 63, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफ़ग़ानिस्तान के चार, जर्मनी और ब्रिटेन के तीन-तीन नागरिक शामिल हैं.