सोमालिया में कार बम हमले की कड़ी निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. यूएन प्रमुख ने दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह किया है.
इस हमले मे कम से कम 75 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं.
मोगादिशु के एक व्यस्त चेकप्वाइंट पर हुए इस कार बम हमले के शिकार लोगों में कई छात्र भी हैं.
यूएन प्रमुख के प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक द्वारा जारी बयान में इस घटना को भयावह अपराध क़रार दिया है.
अपने वक्तव्य में महासचिव गुटेरेश ने हताहतों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
यूएन प्रमुख ने सोमालिया में शांति और विकास के लिए प्रयासों में सरकार और वहाँ के नागरिकों को संयुक्त राष्ट्र का लगातार समर्थन जारी रखने का संकल्प भी दोहराया है.
सोमालिया में शीर्ष मानवीय राहत अधिकारी ने भी इस हमले की निंदा की है.
देश में यूएन मिशन के उपविशेष प्रतिनिधि एडम अब्देलमौला ने ट्विटर पर अपने संदेश में सोमालिया की जनता और सरकार के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन किया है.;