वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

महासभा ने 3.07 अरब डॉलर के यूएन बजट को हरी झंडी दी

संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल का एक विहंगम दृश्य (यूएन फ़ोटो)
UN Photo/Amanda Voisard
संयुक्त राष्ट्र महासभा हॉल का एक विहंगम दृश्य (यूएन फ़ोटो)

महासभा ने 3.07 अरब डॉलर के यूएन बजट को हरी झंडी दी

यूएन मामले

यूएन महासभा ने वर्ष 2020 में संयुक्त राष्ट्र के लिए 3.07 अरब डॉलर के नियमित बजट को मंज़ूरी दे दी है. यूएन महासभा अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद बांडे ने बजट पारित होने पर सदस्य देशों का आभार जताते हुए कहा कि इससे अगले वर्ष संगठन के काम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

वर्ष 1973 के बाद यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र के लिए दो साल के बजाए एक साल के बजट को मंज़ूरी मिली है.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने आरंभ में जिस बजट राशि का अनुरोध किया था उससे यह 80 लाख डॉलर अधिक है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की पांचवी समिति प्रशासनिक और बजट संबंधी मुद्दों की देखरेख करती है. समिति में लंबे विचार-विमर्श के बाद 27 दिसंबर को बजट को स्वीकृति दे दी गई.

इसके बाद यूएन महासभा में विमर्श के बाद और समिति की रिपोर्ट के आधार पर इसे पारित कर दिया गया.

यूएन महासभा के अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद-बांडे ने बजट प्रक्रिया को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए बधाई दी. उन्होंने ध्यान दिलाया कि बजट को पारित किए जाने के अलावा समिति द्वारा लिए कई अन्य निर्णय संयुक्त राष्ट्र के बेहतर संचालन के लिए महत्वपूर्ण हैं.

“वर्ष 2020 के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम बजट में यूएन सचिवालय के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई है ताकि विभिन्न कार्यों को पूरा किया जा सके. इससे हम टिकाऊ विकास लक्ष्यों को लागू करने के लिए कार्रवाई के दशक में क़दम रखने के लिए तैयार हो पाएंगे.”

साल 2020 में यूएन के सभी सदस्य देशों से अपेक्षा है कि टिकाऊ विकास के 2030 एजेंडा को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

17 टिकाऊ विकास लक्ष्यों के साथ 2030 तक सभी के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है.

इन 17 लक्ष्यों में ग़रीबी और भुखमरी का अंत करने, लैंगिक समानता हासिल करने और जलवायु परिवर्तन से मुक़ाबले के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया है. विश्व नेताओं ने वर्ष 2015 में इन लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने की कार्ययोजना पर सहमति ज़ाहिर की थी.