बुर्किना फ़ासो में हमले की कड़ी निंदा

2015 से ही बुर्किना फ़ासो हिंसा का शिकार रहा है. (फ़ाइल)
WFP/Simon Pierre Diouf
2015 से ही बुर्किना फ़ासो हिंसा का शिकार रहा है. (फ़ाइल)

बुर्किना फ़ासो में हमले की कड़ी निंदा

शांति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुर्किना फ़ासो में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में 30 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं.

न्यूज़ रिपोर्टों के मुताबिक़ 24 दिसंबर को देश के उत्तरी हिस्से में स्थित सोउम प्रांत के अरबिन्दा में हुए हमले में संदिग्ध चरमपंथियों का हाथ बताया गया है. यह हमला मोटरसाईकिलों पर सवार बंदूकधारियों ने किया जो कई घंटों तक चला.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में महासचिव गुटेरेश ने हताहतों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने बुर्किना फ़ासो सहित साहेल क्षेत्र में आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से लड़ाई में सरकारों और वहाँ के नागरिकों को संयुक्त राष्ट्र का लगातार समर्थन जारी रखने का संकल्प भी दोहराया है.

बुर्किना फ़ासों के पड़ोसी देश माली में पिछले कई वर्षों से चरमपंथी गुट सक्रिय हैं लेकिन हाल के समय में भूमिबद्ध – चारों ओर भूमि से घिरे – देश बुर्किना फ़ासो में भी हिंसा में तेज़ी आई है.