वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'सर्वजन के लिए-सर्वत्र स्वास्थ्य देखभाल' का वादा पूरा हो

बुर्किना फ़ासो में यूएन की मदद से चलाए जा रहे एक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की जांच करती एक स्वास्थ्यकर्मी.
OCHA/Giles Clarke
बुर्किना फ़ासो में यूएन की मदद से चलाए जा रहे एक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की जांच करती एक स्वास्थ्यकर्मी.

'सर्वजन के लिए-सर्वत्र स्वास्थ्य देखभाल' का वादा पूरा हो

स्वास्थ्य

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने ‘अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ पर अपने संदेश में विश्व नेताओं से ‘सर्वजन के लिए, सर्वत्र स्वास्थ्य देखभाल' के वादे को पूरा करने का आग्रह किया है. सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवेरज पर सितंबर 2019 में यूएन महासभा के वार्षिक सत्र के दौरान एक उच्चस्तरीय बैठक में यह संकल्प लिया गया था.  

यूएन प्रमुख ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज पर समझौते को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि क़रार देते हुए कहा है कि ये एक ऐसी सहमति है जिससे अगले दशक में टिकाऊ विकास के 2030 एजेंडा को तेज़ी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Tweet URL

इस दिवस पर संयुक्त राष्ट्र एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा बनने जा रहा है जिसमें विश्व नेताओं से वादे निभाने की पुकार लगाई गई है.

सार्वभौमिक कवरेज से तात्पर्य लोगों को बिना आर्थिक बोझ की मजबूरी के स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है और इसके तहत विविध प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं – रोकथाम, उपचार, पुनर्वास और पीड़ा-निवारक देखभाल - शामिल हैं.

महासचिव गुटेरेश ने बताया कि पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा संख्या में लोगों को ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो रही हैं लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है जो स्वास्थ्य सुरक्षा के दायरे से बाहर हैं.

यूएन प्रमुख ने कहा, “यह अनुचित है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता कि विश्व की आधी आबादी के पास अब भी ये ज़रूरी सेवाएं नहीं हैं और 10 करोड़ लोग हर साल स्वास्थ्य ख़र्चों के कारण चरम ग़रीबी में धकेल दिए जाते हैं.”

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कवरेज कभी भी संपदा या स्थान पर निर्भर नहीं होनी चाहिए.

सार्वभौमिक कवरेज को मज़बूत और लोगों पर केंद्रित प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणालियों पर आधारित होना होगा जिसमें ना सिर्फ़ बीमारियों की रोकथाम और उपचार पर बल दिया जाए बल्कि मानव कल्याण और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का भी प्रयास हो.

सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरतमंदों और पीछे छूट गए लोगों की आवश्यकताओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई है.

इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सार्वजनिक निवेश बढ़ाने की ज़रूरत होगी, और इसमें मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी ज़रूरतों का भी ध्यान रखा जाना होगा.

इसके अलावा प्रदूषण और जलवायु संकट के कारण स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखरेख प्रणालियों पर बढ़ते भार को पहचानने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया है.

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज टिकाऊ विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए भी अनिवार्य मानी गई है जो लोगों व पृथ्वी के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण का ब्लूप्रिंट हैं.

“इस अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आइए हम सर्वजन के लिए स्वास्थ्य के प्रति अपना संकल्प मज़बूती से प्रकट करें, मानवता, हर एक के कल्याण और समृद्धि के लिए निवेश के रूप में.”

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए निम्न बातों का ध्यान रखा जाना महत्वपूर्ण है:

  • एक मज़बूत, दक्ष और सुचारू स्वास्थ्य प्रणाली
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वित्तीय संसाधन मुहैया कराने की प्रणाली
  • ज़रूरी दवाओं और तकनीकों की सुलभता
  • पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित और प्रेरित स्वास्थ्यकर्मी