वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मानवाधिकार दिवस: युवाओं पर है ध्यान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश
UN Photo/ Rick Bajornas
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश

मानवाधिकार दिवस: युवाओं पर है ध्यान

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने 2019 के मानवाधिकार दिवस पर जीवन में मानवाधिकार सुनिश्चित करने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया है.  उन्होंने कहा है...

  • वैश्विक स्तर पर, युवजन आगे बढ़ रहे हैं, संगठित हो रहे हैं और अपनी आवाज़ बुलन्द कर रहे हैं:
  • एक स्वस्थ पर्यावरण के अधिकार के लिए…
  • महिलाओं और लड़कियों के समान अधिकारों की ख़ातिर…
  • निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी के लिए…
  • और अपनी राय बिना किसी भय के व्यक्त करने के लिए…
  • युवा लोग एक शांतिपूर्ण भविष्य, न्याय और समान अवसरों के अधिकार के लिए आगे बढ़ रहे हैं.
  • सभी व्यक्ति इन अधिकारों के हक़दार है: सिविल, राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक. चाहे वो कहीं भी रहते हों. चाहे उनकी नस्ल, जातीय मूल, धर्म, सामाजिक मूल, लिंग, यौन प्राथमिकताएँ, राजनैतिक व अन्य विचार कुछ भी हों, वो विकलांग हों या फिर उनकी आमदनी या अन्य स्थिति कुछ भी हो.
  • अंतरराष्ट्रीय दिवस पर, मैं सभी से युवाओं को समर्थन देने और उनकी हिफ़ाज़त करने का आहवान करता हूँ जो मानवाधिकारों के लिए आवाज़ बुलन्द कर रहे हैं.