गन्दगी साफ़ करने का अदम्य साहस

औगाडौगौ, बुर्किना फासो में लैट्रीन साफ़ करने के लिए गढ्ढे में उतरा एक सफ़ाई कर्मचारी.
WaterAid/Basile Ouedraogo
औगाडौगौ, बुर्किना फासो में लैट्रीन साफ़ करने के लिए गढ्ढे में उतरा एक सफ़ाई कर्मचारी.

गन्दगी साफ़ करने का अदम्य साहस

स्वास्थ्य

अनेक देशों में अब भी मानव मल व कचरा साफ़ करने के लिए स्वच्छता कर्मचारियों की ही सेवाएँ ली जाती हैं. ये कम लोग ही जानते हैं कि ये काम कितना जोखिम भरा है. कई बार तो स्वच्छता कर्मचारियों की मौत भी हो जाती है. और समाज में उनकी इस महत्वपूर्ण सेवा और बुनियादी कार्य को हिकारत की नज़र से देखा जाता है, ये तो किसी से छुपा नहीं है. ऐसे ही कुछ स्वच्छता कर्मचारियों की कहानी...