वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

बोलीविया में पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराए जाने की अपील

बोलिविया में चुनाव में कथित धांधली के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन.
UN Bolivia/Patricia Cusicanqui
बोलिविया में चुनाव में कथित धांधली के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन.

बोलीविया में पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव कराए जाने की अपील

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने बोलीविया में हालात पर गहरी चिंता जताते हुए वहां पारदर्शी और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित कराने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है. देश में पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव में कथित धांधली के आरोपों का सामना कर रहे राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने रविवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. 

यूएन प्रमुख ने कहा है कि वह दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया में बदलते घटनाक्रम पर क़रीबी नज़र रखे हुए हैं. 

यूएन प्रवक्ता स्टेफ़ान दुजेरिक ने महासचिव की ओर से एक अपील जारी करते हुए सभी पक्षों से हिंसा से बचने, तनाव कम करने और अधिकतम संयम बरतने का आग्रह किया है. 

यूएन प्रमुख ने बोलीविया के सभी नागरिकों से हिंसा से बचने और स्थानीय प्रशासन से नागरिकों, सरकारी अधिकारियों व विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.

उन्होंने कहा है कि देश की प्रमुख संस्थाओं और राजनियक मिशनों की पवित्रता क़ायम रखी जानी चाहिए.

साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क़ानून का अनुपालन करने का अनुरोध किया है, विशेषकर मानवाधिकारों के बुनियादी सिद्धांतों का.

मौजूदा संकट से बाहर निकलने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से समाधान तलाश करने और पारदर्शी व विश्वसनीय चुनाव को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. 

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश की ओर से यह बयान राष्ट्रपति ईवो मोरालेस के इस्तीफ़े के बाद आया है.

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान 20 अक्टूबर को हुआ था लेकिन चुनाव की निष्पक्षता पर विरोधी पक्षों ने सवाल उठाए जिसके बाद से ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. 

रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चुनावों में अनियमितताओं का हवाला देते हुए बोलीविया में नए सिरे से मतदान की सिफ़ारिश की है.