अनप्लास्टिक इंडिया-बढ़ती मुहिम

यूथ ऑफ़ इंडिया फ़ाउंडेशन के युवा जलवायु कार्यकर्ता शैलेश सिंघल अनप्लास्टिक इंडिया कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. शैलेश ने सितंबर 2019 में यूएन मुख्यालय का भी दौरा किया.
जलवायु संकट का मुक़ाबला करने के लिए दुनिया भर में युवाओं ने भी कमर कस ली है. ऐसे ही एक युवा शैलेश सिंघल ने भारत में प्लास्टिक के ख़िलाफ़ अनोखी मुहिम छेड़ी है जिसका नाम है - अनप्लास्टिक इंडिया. यूएन न्यूज़ की अंशु शर्मा ने शैलेश के साथ ख़ास बातचीत की.