वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

गहराई से जुड़े हैं आपदा जोखिम प्रबंधन और जलवायु कार्रवाई के तार

मोज़ाम्बीक़ के बेइरा इलाक़े में इडाई तूफ़ान द्वारा हुई तबाही. (25 जून 2019)
UN Photo/Eskinder Debebe
मोज़ाम्बीक़ के बेइरा इलाक़े में इडाई तूफ़ान द्वारा हुई तबाही. (25 जून 2019)

गहराई से जुड़े हैं आपदा जोखिम प्रबंधन और जलवायु कार्रवाई के तार

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि आपदा जोखिम को कम करने और जलवायु आपदा के नुक़सानों के ख़िलाफ़ मज़बूती हासिल करने के बीच बहुत दमदार आर्थिक दलील है. महासचिव ने आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ये संदेश दिया है. ये दिवस सोमवार 14 अक्तूबर मनाया जा रहा है. 

महासचिव ने आपदाओं से होने वाले भीषण नुक़सानों की तरफ़ ध्यान दिलाते हुए कहा कि आपदाओं से दशकों में हासिल की गई प्रगति कुछ ही पलों में तहस-नहस हो सकती है. 

उन्होंने कहा कि जलवायु आपदा को नुक़सानों के ख़िलाफ़ मज़बूती हासिल करने और आपदा जोखिम प्रबंधन को ही तमाम क्षेत्रों में संसाधन निवेश करते समय केंद्र में रखना होगा. 

महासचिव ने कहा कि आने वाले दशकों में मकानों, स्कूलों, अस्पतालों और बुनियाद ढाँचे के निर्माण में निवेश किए जाने वाली ट्रिलियन डॉलर की भारी-भरकम करते समय ये सभी ध्यान में रखना होगा. 

यूएन प्रमुख का कहना है कि जलवायु आपदा से निपटने के उपायों में धन निवेश करना इसलिए सही होगा क्योंकि इससे इंसानों की तकलीफ़ें दूर करने में मदद मिलेगी, साथ ही इसके सकारात्मक आर्थिक प्रभाव भी होंगे.

इससे कामकाज और आमदनी के साधन पैदा होंगे, धन की बचत होगी और हर एक डॉलर का निवेश करने पर कम से कम छह डॉलर की बचत होगी.

एंतोनियो गुटेरश ने जलवायु कार्रवाई पर ज़्यादा और तुरंत ध्यान देने का आग्रह करते हुए कहा कि इस संबंध में महत्वाकांक्षाएँ बढ़ानी होंगी और आपदा जोखिम प्रबंधन को भी कार्रवाई दशक के केंद्र में जगह देनी होगी.

ये भी ध्यान में रखना होगा कि इन्हीं सब उपायों से टिकाऊ विकास एजेंडा 2030 के लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.

आपदा जोखिम प्रबंधन के 2019 के अंतरराष्ट्रीय दिवस की थीम महत्वपूर्ण ढाँचे को पहुँचने वाले नुक़सान व बुनियादी सेवाओं में बाधाओं को कम करने पर ध्यान केंद्रित करना है.

ये थीम 2015 में हुए सेंडाई फ्रेमवर्क के सात लक्ष्यों के संदर्भ में है.

आपदा जोखिम प्रबंधन पर ये महत्वपूर्ण समझौता है जो आपदा जोखिम प्रबंधन विषय पर जापान के सेंडाई में हुए संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन में अपनाया गया था.  

अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन दिवस 1989 से शुरू हुआ था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनिया भर में आपदा जोखिम को कम करने के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक माहौल बनाने का आहवान किया था.

इस दिवस पर ये दिखाने की कोशिश जाती है कि दुनिया भर में लोग किस तरह से आपदाओं के जोखिम करने की कोशिश कर रहे हैं.

साथ ही लोगों के सामने दरपेश तरह-तरह के ख़तरों और जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने की महत्ता पर भी ज़ोर दिया जाता है.