Skip to main content

राष्ट्रविहीनों का सहारा बनने वाला

किरगिज़स्तान के एक वकील अज़ीज़बेक अशुरोफ़ को राष्ट्रविहीन लोगों की मदद करने के लिए 2019 के यूएन शरणार्थी एजेंसी के नेनसन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
© UNHCR/Chris de Bode
किरगिज़स्तान के एक वकील अज़ीज़बेक अशुरोफ़ को राष्ट्रविहीन लोगों की मदद करने के लिए 2019 के यूएन शरणार्थी एजेंसी के नेनसन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रविहीनों का सहारा बनने वाला

मानवाधिकार

राष्ट्रविहीनता के शिकार लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे किर्गिस्तान के एक वकील अज़ीज़बेक अशुरोफ़ को संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के ‘2019 नेन्सेन रैफ़्यूजी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है. अशुरोफ़ ने पूर्व सोवियत संघ के विघटन के बाद 10 हज़ार राष्ट्रविहीन लोगों को किर्गिस्तान की नागरिकता दिलाने में मदद की है.