वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन प्रमुख कैमेरून में विपक्षी नेता की रिहाई पर उत्साहित

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में महासचिव एंतोनियो गुटेरेश. (फ़ाइल)
UN Photo/Manuel Elias
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में महासचिव एंतोनियो गुटेरेश. (फ़ाइल)

यूएन प्रमुख कैमेरून में विपक्षी नेता की रिहाई पर उत्साहित

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कैमेरून में मुख्य विपक्षी दल के नेता मॉरिस कैम्टो की रिहाई पर प्रसन्नता व्यक्त की है. मॉरिस कैम्टो पिछले 9 महीनों से जेल में बंद थे. उन्हें अक्तूबर 2018 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों के परिणामों पर सवाल उठाने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के बाद जेल में बंद कर दिया गया था. वो ख़ुद भी उन चुनावों में एक उम्मीदवार थे.

कैमरून के विपक्षी दल एमआरसी के नेता मॉरिस कैम्टो शनिवार को याउन्डे की जेल से बाहर निकले.

उससे एक दिन पहले राष्ट्रपति पॉल बिया ने कैम्टो के ख़िलाफ़ सभी आरोप वापिस लेने की घोषणा की थी.

मॉरिस कैम्टो और उनके सैकड़ों समर्थकों को जनवरी 2018 में उस समय गिरफ़्तार किया गया था जब वो राष्ट्रपति पद के चुनावों की वैधता पर सवाल उठाते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे.

उन चुनावों के ज़रिए राष्ट्रपति पॉल बिया की स्थिति को वैधता मिलती थी जिसमें उनकी जीत दिखाई गई थी.

विपक्षी नेता मॉरिस कैम्टो एक सैन्य अदालत में विद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे थे लेकिन सितंबर में शुरू हुआ मुक़दमा स्थगित कर दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने विपक्षी नेता मॉरिस कैम्टो और एमआरसी के 100 से भी ज़्यादा सदस्यों को रिहा करने की राष्ट्रपति पॉल बिया की घोषणा पर उत्साहित महसूस किया है.

इनके अलावा उन 333 लोगों को भी रिहा कर दिया गया है जिन्हें देश के अन्य एंगलोफ़ोन क्षेत्रों में दरपेश संकट की स्थिति के संबंध में जेल भेजा गया था.

पिछले दो वर्षों के दौरान कैमेरून के पश्चिमोत्तर और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में पृथकतावादियों ने स्वतंत्रता के लिए अपना अभियान तेज़ किया है जिसके कारण जान-माल का नुक़सान हुआ है.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता द्वारा शनिवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि उन्होंने मुख्य रूप से फ्रेंच भाषी कैमेरून के अधिकारियों को ताज़ा घटनाक्रम के लिए बधाई देते हुए सुलह-सफ़ाई के प्रयास और ऐसे क़दम जारी रखने को कहा है जिनसे आपसी भरोसा बढ़ाने में मदद मिले.

वक्तव्य में कहा गया है, “महासचिव ने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुई बातचीत का स्वागत किया है और ऐसे ही सार्थक प्रयास जारी रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले में कैमेरून के अधिकारियों और नागरिकों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है.”