इंटरव्यू: यूएन छत पर सोलर पैनल

संयुक्त राष्ट्र की छत पर लगाए गए सोलर पैनल और हरी घास भारत की तरफ़ से भेंट किए गए. (सितंबर 2019)
जलवायु आपदा का सामना करने के प्रयासों के तहत संयुक्त राष्ट्र में कान्फ्रेंस इमारत की छत पर सोलर पैनल और हरी घास लगए गए हैं. ये काम मुख्य रूप से संयुक्त राष्ट्र के संचालन विभाग के अवर महासचिव अतुल खरे की देखरेख में हुआ है. उनके साथ ख़ास बातचीत.