वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मरुस्थलीकरण सम्मेलन कॉप-14 भारत में

जलवायु परिवर्तन और भूमि के ग़ैर-ज़िम्मेदार तरीक़े से इस्तेमाल के कारण मरुस्थलीकरण का दायरा बढ़ा है. ये कैमरून के पूर्वोत्तर इलाक़े का एक दृश्य है. (जनवरी 2019)
UN News/Daniel Dickinson
जलवायु परिवर्तन और भूमि के ग़ैर-ज़िम्मेदार तरीक़े से इस्तेमाल के कारण मरुस्थलीकरण का दायरा बढ़ा है. ये कैमरून के पूर्वोत्तर इलाक़े का एक दृश्य है. (जनवरी 2019)

मरुस्थलीकरण सम्मेलन कॉप-14 भारत में

जलवायु और पर्यावरण

दुनिया भर में भूमि क्षय और मरुस्थलीकरण को रोकर ज़मीन को खेतीबाड़ी के लिए उपजाऊ बनाने और जलवायु परिवर्तन की चुनौती का सामना करने के उपायों में सहयोग देने के रास्ते तलाश करने के लिए कॉप-14 सम्मेलन भारत में 2 से 13 सितंबर तक हो रहा है. एक झलक...