वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

राजनैतिक प्रक्रिया में जनता की सक्रिय व अर्थपूर्ण हिस्सेदारी पर बल

नेपाल के बिराटनगर में आयोजित एक राजनैतिक रैली का दृश्य.
UN Photo/Agnieszka Mikulska
नेपाल के बिराटनगर में आयोजित एक राजनैतिक रैली का दृश्य.

राजनैतिक प्रक्रिया में जनता की सक्रिय व अर्थपूर्ण हिस्सेदारी पर बल

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर सभी सरकारों से अनुरोध किया है कि नागरिकों को राजनैतिक प्रक्रिया में अर्थपूर्ण हिस्सेदारी का अधिकार हासिल है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए.

रविवार, 15 सितंबर, को इस दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में महासचिव गुटेरेश ने कहा कि लोकतंत्र दरअसल जनता पर केंद्रित होता है.

"इसकी बुनियाद सबको साथ मिलाकर चलने, समान व्यवहार और भागीदारी के सिद्धांत पर टिकी होती है, और लोकतंत्र शांति, टिकाऊ विकास और मानवाधिकारों के लिए नींव का पत्थर होता है."

लोकतंत्र के सपने को साकार बनाने के काम में लगे लोगों का अभिवादन करते हुए उन्होंने ध्यान दिलाया कि, "ये मूल्य और आकांक्षाएँ सिर्फ़ टोकन या ज़ुबानी जुमलों तक सीमित नहीं रह सकते, बल्कि ये लोगों की ज़िंदगी में वास्तविक होने चाहिए."

यूएन प्रमुख ने ज़ोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस एक ऐसे समय में मनाया जा रहा है जब भरोसे की कमी है और चिंता बहुत बढ़ी हुई है.

"लोगों में बढ़ती अससमानतओं को लेकर हताशा है, और उनमें वैश्वीकरण व टैक्नोलॉजी में तेज़ बदलावों को लेकर अनिश्चितताएँ भी हैं."

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोग देख रहे हैं कि बहुत से टकराव अनसुलझे हैं, जलवायु परिवर्तन जैसी आपदा के जवाब नहीं मिल रहे हैं, अन्याय का हल नहीं निकाला जा रहा है और नागरिकों का स्थान सिकुड़ रहा है.

लोकतंत्र दिवस मनाने के अवसर पर, मैं तमाम सरकारों से आग्रह करता हूँ कि वो लोगों की सक्रिय, ठोस और सार्थक भागीदारी के अधिकार का सम्मान करें.