वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

तूफ़ान प्रभावित बहामास के साथ एकजुटता का प्रदर्शन

अबाको द्वीप पर 90 फ़ीसदी से ज़्यादा घर और बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ है.
UN Photo/Mark Garten
अबाको द्वीप पर 90 फ़ीसदी से ज़्यादा घर और बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ है.

तूफ़ान प्रभावित बहामास के साथ एकजुटता का प्रदर्शन

जलवायु और पर्यावरण

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने चक्रवाती तूफ़ान ‘डोरियन’ से हुई तबाही झेल रहे बहामास की यात्रा के दौरान वहां की सरकार और जनता के साथ इस मुश्किल समय में एकजुटता व्यक्त की है. 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होने वाली जलवायु शिखर वार्ता से पहले उन्होंने दोहराया है कि जलवायु संकट से तूफ़ानों की तीव्रता और ताक़त बढ़ रही है और उसके दुष्प्रभावों से निपटने के लिए महत्वाकांक्षी जलवायु कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता है.

अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान यूएन प्रमुख ‘डोरियन’ से प्रभावित इलाकों, एक राहत शिविर के अलावा नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी का भी दौरा करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां ज़मीनी स्तर पर तूफ़ान से बुरी तरह प्रभावित अबाको और ग्रैन्ड बहामा द्वीपों पर राहत कार्यों में मदद देने के काम में जुटी हैं. अबाको में 90 फ़ीसदी से ज़्यादा घर और बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ है और बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है.

राजधानी नसाऊ में पत्रकारों से बात करते हुए यूएन प्रमुख ने बहामास की सरकार और जनता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता का प्रदर्शन किया.

"कुछ इलाक़ों में तीन-चौथाई से ज़्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, अस्पतालों को नुक़सान हुआ है और अब उन पर सेवाएं प्रदान करने का दबाव है, स्कूल भी मलबे के ढेर में बदल गए हैं. हज़ारों लोगों को भोजन, पानी और शरण के लिए मदद की आवश्यकता होगी, और बहुत से लोग अपना सब कुछ खोने के बाद भविष्य के प्रति अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं."

महासचिव गुटेरेश ने बताया कि जलवायु संकट ने चक्रवाती तूफ़ानों की तीव्रता और ताक़त को कहीं ज़्यादा बढ़ा दिया है और ऐसी चरम घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. तत्काल कार्रवाई के अभाव में जलवायु से होने वाले व्यवधानों में बढ़ोत्तरी होती रहेगी और कई देशों को उसके अन्यायपूर्ण प्रभाव झेलने पड़ेंगे.

"सबसे ज़्यादा बुरा असर उन देशों पर है जिनका कार्बन उत्सर्जन में सबसे कम योगदान है. बहामास इसका एक अच्छा उदाहरण है. दूसरे, सबसे ग़रीब और बदहाल परिस्थितियों में रहने वाले लोग इससे पीड़ित होते हैं और यही बहामास के समुदायों के साथ हुआ है. बार-बार आने वाले तूफ़ान देशों को तबाही और कर्ज़ के जाल में फंसा देते हैं."

चक्रवाती तूफ़ान डोरियन से हुए वित्तीय नुक़सान का अभी पूरा अंदाज़ा नहीं लग पाया है लेकिन यूएन प्रमुख ने अरबों डॉलर की क्षति होने की आशंका जताई है.

"बहामास से इस हानि का भार अकेले उठाने की उम्मीद नहीं की जा सकती. व्यापक पैमाने पर जलवायु संबंधित तबाहियों के लिए बहुपक्षीय कार्रवाई की ज़रूरत है. जलवायु के लिए वित्ती संसाधन जुटाना एक अंश है.

" हमें विकास के लिए वित्तीय संसाधनों को सुलभ बनाना होगा. मैं बहामास जैसे मामलों में, कर्ज़ को सहनशीलता में निवेश में बदलने के प्रस्तावों का मज़बूती से समर्थन करता हूं."

जलवायु कार्रवाई के लिए वैश्विक स्तर पर महत्वाकांक्षा बढ़ाने के लिए उन्होंने फिर ध्यान दिलाया कि न्यूयॉर्क में होने वाली जलवायु शिखर वार्ता में विश्व नेताओं को भाषणों के बजाए जलवायु अनुकूलन बेहतर बनाने और शून्य नैट कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने वाली ठोस योजनाओं के साथ आना होगा.