वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कश्मीर मुद्दे पर संयम बरतने का आग्रह

भारत पाकिस्तान सीमा पर बारूदी गोले के अवशेषों के साथ कुछ बच्चे, ख़बरों के अनुसार ये बारूदी गोले कश्मीर क्षेत्र में दोनों देशों के बीच झड़पों के दौरान गिराए गए
Photo: Sumaira Jajja/IRIN (file)
भारत पाकिस्तान सीमा पर बारूदी गोले के अवशेषों के साथ कुछ बच्चे, ख़बरों के अनुसार ये बारूदी गोले कश्मीर क्षेत्र में दोनों देशों के बीच झड़पों के दौरान गिराए गए

कश्मीर मुद्दे पर संयम बरतने का आग्रह

शान्ति और सुरक्षा

संयक्त राष्ट्र ने कहा है कि वो कश्मीर क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पर नज़दीकी से नज़र रखा रहा है और भारत व पाकिस्तान से कश्मीर मुद्दे पर संयम बरतने का आग्रह किया है. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने सोमवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र “कश्मीर के भारत की तरफ़ वाले हिस्से में लगी पाबंदियों की ख़बरों से अवगत है.”

प्रवक्ता ने “सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया.”

प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सैन्य निगरानी समूह (UNMOGIP) ने हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर सैनिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की रिपोर्टें दी हैं.

संयुक्त राष्ट्र 1949 से दोनों देशों के बीच युद्धविराम की निगरानी करने की ज़िम्मेदारी संभाल रहा है.  ये ज़िम्मेदारी सुरक्षा परिषद के 1971 के प्रस्ताव संख्या 307 के तहत दी गई है.  

भारत सरकार द्वारा सोमवार, 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की घोषणा के बाद कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हो गए और पाकिस्तान के साथ सीमा पर भी हलचल बढ़ी हुई देखी गई है.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत भारत प्रशासित कश्मीर को व्यापक स्वायत्तता दी गई थी जिससे उसका विशेष दर्जा परिभाषित होता था.

दोनों ही देश पूरे कश्मीर पर अपना अधिकार होने का दावा करते रहे हैं और दोनों देशों के बीच कई युद्ध भी हो चुके हैं.

फ़रवरी 2019 में भारत प्रशासित कश्मीर में एक आतंकवादी हमले में लगभग 40 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

उसके बाद भारत ने पाकिस्तान में हवाई हमले किए थे. उस समय महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने एक वक्तव्य जारी करके दोनों देशों से संयम बरतने का आहवान किया था.