वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

नेलसन मंडेला के पद चिन्हों पर चलने की पुकार

नेलसन मंडेला 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 49वें सत्र को संबोधित करते हुए.
UN Photo/Evan Schneider
नेलसन मंडेला 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 49वें सत्र को संबोधित करते हुए.

नेलसन मंडेला के पद चिन्हों पर चलने की पुकार

मानवाधिकार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि विश्व में गरिमामय जीवन और समानता के लिए संघर्ष में नेलसन मंडेला एक असाधारण पैरोकार थे और सार्वजनिक सेवा से जुड़े लोगों को उनका अनुकरण करना चाहिए. रंगभेद के विरुद्ध लंबी लड़ाई लड़ने वाले और लोकतांत्रिक ढंग से दक्षिण अफ़्रीका के पहले राष्ट्रपति चुने गए नेलसन मंडेला को सम्मान के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर यूएन प्रमुख ने उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी है.  

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि “हमारे समय के सबसे प्रेरणादायी और प्रतीकात्मक व्यक्तित्व के तौर पर नेलसन मंडेला ने साहस, करुणा, आज़ादी, शांति व सामाजिक न्याय के लिए संकल्प का उदाहरण प्रस्तुत किया.”

उन्होंने बताया कि नेलसन मंडेला ने अपना जीवन इन्हीं सिद्धांतों पर जिया और उनके लिए वह अपना जीवन और स्वतंत्रता बलिदान करने के लिए भी तैयार थे.

संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2009 में 18 जुलाई को नेलसन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी – यह दिवस एक ऐसी वैश्विक कार्रवाई का आह्वान है जिसमें माना गया है कि हर एक व्यक्ति में दुनिया को प्रभावित करने की क्षमता है.

Tweet URL

विश्व भर में नफ़रत भरे भाषणों और संदेशों की काली छाया पड़ रही है और इस परिद्श्य में “नेलसन मंडेला की सामाजिक एकजुटता और रंगभेद के अंत की अपील विशेष रूप से प्रांसगिक है.”

“एक ऐसे समय जब हम सामूहिक रूप से सभी के लिए शांति, स्थिरता, टिकाऊ विकास और मानवाधिकारों के लिए काम कर रहे हैं, नेलसन मंडेला द्वारा स्थापित उदाहरणों को ध्यान में रखना हमारे लिए अच्छा होगा.”

“अपने अच्छे कार्यों के ज़रिए हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रृद्धांजलि दे सकते हैं.”

दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के गुणों और मानवता के लिए सेवा की प्रशंसा में संयुक्त राष्ट्र ने न्यूयॉर्क में वर्ष 2018 में नेलसन मंडेला शांति शिखर वार्ता का आयोजन किया था.

इस वार्ता में 100 से ज़्यादा राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया और एक राजनैतिक घोषणा के ज़रिए एक न्यायोचित, शांतिपूर्ण, समृद्ध, समावेशी और न्यायसंगत विश्व के निर्माण के लिए दोगुने प्रयास करने का आह्वान किया गया.

इसी बैठक में 2019 से 2028 को नेलसन मंडेला शांति दशक मनाने की घोषणा हुई और लोकतंत्र और विश्व शांति की संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान को याद किया गया.

नेलसन मंडेला को दक्षिण अफ़्रीका में लोग उनकी सौम्यता और करूणा जैसे गुणों की वजह से प्यार से मदीबा बुलाते हैं.  

यूएन प्रमुख ने कहा कि हर कोई आगे बढ़ कर टिकाऊ बदलाव के लिए काम कर सकता है. नेलसन मंडेला का संदेश स्पष्ट है कि हम सभी का फ़र्ज़ है कि हम ऐसा करें.

“नेलसन मंडेला के जीवन और कार्य पर चिंतन के इस दिन आइए उनकी विरासत को अपनाएँ और उनके उदाहरण का अनुकरण करने का प्रयास करें.”

संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस दिन एक अनौपचारिक बैठक होती है जिसमें महासभा अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव का भाषण होगा.

नेलसन मंडेला द्वारा स्थापित सेवा के आदर्शों को श्रृद्धांजलि देते हुए संयुक्त राष्ट्र वॉलंटियर (स्वैच्छिक कार्यकर्ता) न्यूयॉर्क शहर के एक इलाक़े ब्राउन्सविल जाएंगे जहां कुछ समुदाय हाशिए पर रहने को मजबूर हैं.

ब्राउन्सविल कम्युनिटी क्यूलिनरी सेंटर में यूएन कार्यकर्ता लोगों को दोपहर का भोजन और आइसक्रीम वितरित करेंगे.