वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

मोज़ाम्बिक के लिए 1.2 अरब डॉलर की मदद का संकल्प

संकल्प सम्मेलन के बाद मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति फ़िलिपे जासिन्तो न्युसी.
UN Mozambique
संकल्प सम्मेलन के बाद मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति फ़िलिपे जासिन्तो न्युसी.

मोज़ाम्बिक के लिए 1.2 अरब डॉलर की मदद का संकल्प

मानवीय सहायता

तबाही लाने वाले चक्रवाती तूफ़ानों से प्रभावित मोज़ाम्बिक में पुनर्निर्माण कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं ने 1.2 अरब डॉलर की मदद का संकल्प लिया है. बेयरा शहर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मोज़ाम्बिक को नहीं भूलेगा.  

मोज़ाम्बिक में चक्रवाती तूफ़ानों – ‘इडाई’ और ‘कैनेथ’ - ने मार्च और अप्रैल के महीने में कहर बरपाया जिससे 18 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए, सैकड़ों लोगों की मौत हुई और बेयरा सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर था. इस बर्बादी से उबरने के लिए 3.2 अरब डॉलर की सहायता राशि का अनुमान लगाया गया है.

अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं से 1.2 अरब डॉलर द्वारा मदद के संकल्प की घोषणा मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति फ़िलिपे जासिन्तो न्युसी ने की. संयुक्त राष्ट्र से मिले समर्थन का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित इलाक़ों में लोगों की जानें बचाने में मदद मिली.

“संयुक्त राष्ट्र से हमें जो अहम समर्थन मिला उसे हमें नहीं भूलना चाहिए – विशेषकर विश्व खाद्य कार्यक्रम और इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस और रेड क्रेसेंट सोसाइटीज़ से जिन्होंने तूफ़ान के तुरंत बाद राहत कार्यों को संभाला.” चक्रवाती तूफ़ान ‘इडाई’ से सबसे ज़्यादा प्रभावित मोज़ाम्बिक के बेयरा शहर में हुए संकल्प सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों को यूएन प्रमुख ने वीडियो संदेश के ज़रिए संबोधित किया.

अपने संबोधन में यूएन प्रमुख ने मोज़ाम्बिक की सरकार और जनता के साथ एकजुटता को दोहराया और उन देशों और संगठनों का धन्यवाद अदा किया जिन्होंने संकट के समय में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया.

मोज़ाम्बिक में तूफ़ानों से 18 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए.
UNICEF/Karel Prinsloo
मोज़ाम्बिक में तूफ़ानों से 18 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए.

तूफ़ान से आई विपदा से लाखों लोगों के घर, रोज़गार के साधन और संपत्ति बर्बाद हो गई और तेज़ बारिश और चक्रवाती हवाओं से देश के बुनियादी ढांचे को भी ज़बरदस्त नुक़सान पहुंचा.

यूएन प्रमुख ने ध्यान दिलाया की प्राकृतिक आपदा के शुरू होने के तुरंब बाद से ही संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और साझेदार संगठन राहत सामग्री पहुंचाने और विस्थापितों के लिए शिविरों के इंतज़ाम में जुट गए थे.

साथ ही ‘सेंट्रल इमरजेंसी रिलीफ़ फंड’ ने आपात राहत के तौर पर 2.4 करोड़ डॉलर की धनराशि मुहैया कराई लेकिन तूफ़ान से तबाही इतनी बड़े पैमाने पर हुई है जिसके लिए बड़ी मात्रा में संसाधनों की आवश्यकता होगी.

उन्होंने भरोसा दिलाया की तूफ़ान के प्रभावों को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से त्वरित प्रयास किए जाएंगे और कहा कि यूएन मोज़ाम्बिक को नहीं भूलेगा. चक्रवाती तूफ़ानों से हुई बर्बादी का अनुमान लगाने के लिए यूएनडीपी, यूरोपीय संघ, वर्ल्ड बैंक और अफ़्रीकी विकास बैंक ने मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की है.

मोज़ाम्बिक सरकार के प्रवक्ता एना कोमोअना ने बताया कि इसी रिपोर्ट के आधार पर सम्मेलन में संकल्पों की घोषणा की गई. पुनर्निर्माण कार्यों में मदद के लिए यूएन एजेंसी नीतिगत और तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही है और साझेदार संगठनों के साथ जलवायु सुदृढ़ता को सुनिश्चित करने और बुनियादी ढांचे की बहाली में भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों का एजेंसी हिस्सा होगी.