वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

तूफ़ानों से हुई तबाही से उबरने के लिए मोज़ाम्बिक को 3.2 अरब डॉलर की आवश्यकता

बेयरा शहर के बाहर पुनर्वास केंद्र के पास अपने बच्चे को ले जाती एक महिला.
UNICEF/Karel Prinsloo
बेयरा शहर के बाहर पुनर्वास केंद्र के पास अपने बच्चे को ले जाती एक महिला.

तूफ़ानों से हुई तबाही से उबरने के लिए मोज़ाम्बिक को 3.2 अरब डॉलर की आवश्यकता

मानवीय सहायता

दो चक्रवाती तूफ़ानों से मोज़ाम्बिक में हुई भारी तबाही के बाद मदद जुटाने के उद्देश्य से बेयरा शहर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संकल्प सम्मेलन शुरू हुआ है. ‘इडाई’ और ‘कैनेथ’ नामक  तूफ़ानों से 18 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए, सैकड़ों लोगों की मौत हुई और बेयरा सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर था. इस बर्बादी से उबरने के लिए 3.2 अरब डॉलर की सहायता राशि का अनुमान लगाया गया है.

यह सम्मलेन 31 मई से एक जून तक चलेगा. मोज़ाम्बिक में चक्रवाती तूफ़ानों ने मार्च और अप्रैल के महीने में कहर बरपाया और यह पहली बार है जब सिर्फ़ डेढ़ महीनों के अंतराल में देश को पहले इडाई और फिर कैनेथ, एक के बाद दूसरे तूफ़ान का सामना करना पड़ा है.

अकेले इडाई तूफ़ान से ही 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग प्रभावित हुए.

इस सम्मेलन को ‘पोस्ट साइक्लोन रिकंस्ट्रक्शन सेक्रिटेरिएट’ यानि चक्रवाती तूफ़ान के बाद पुर्निर्माण कार्यों के लिए निर्धारित सचिवालय की ओर से आयोजित किया गया है. इस सचिवालय की स्थापना हाल ही में मोज़ाम्बिक की सरकार ने है ताकि प्रभावित इलाक़ों में जो बुनियादी ढांचा और इमारतें धव्सत हुई हैं उन्हें फिर से खड़ा किया जा सके. साथ ही चरम मौसम की घटनाओं और आपदाओं के प्रति सहनशीलता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाना है.

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) में सहायक प्रशासन और अफ़्रीका के क्षेत्रीय ब्यूरो में निदेशक अहुना इज़ियाकोन्वा ने कहा, “प्रभावित इलाक़ों की हाल में यात्रा के दौरान मैंने इडाई से हुई तबाही को निजी रूप से देखा है. यूएनडीपी पूरी तरह से मोज़ाम्बिक़ सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है ताकि टिकाऊ ढंग से हालात बहाल किए जा सकें और सहनशीलता हासिल की जा सके.”

यूएन अधिकारी ने अप्रैल महीने में तूफ़ान से हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए मोज़ाम्बिक़ का दौरा किया था.

चक्रवाती तूफ़ानों से हुई बर्बादी का अनुमान लगाने के लिए यूएनडीपी, यूरोपीय संघ, वर्ल्ड बैंक और अफ़्रीकी विकास बैंक ने मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की है. मोज़ाम्बिक सरकार के प्रवक्ता एना कोमोअना ने बताया कि इसी रिपोर्ट के आधार पर सम्मेलन में संकल्पों की घोषणा की जाएगी.

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ सामाजिक और बुनियादी ढांचे में पुनर्निर्माण कार्य के लिए मोज़ाम्बिक़ को 3.2 अरब डॉलर की आवश्यकता है. सम्मेलन के पहले दिन तकनीकी मुद्दों पर विचार विमर्श होगा और दूसरे दिन मोज़ाम्बिक की मदद के लिए संकल्पों की घोषणा की जाएगी.  

पुनर्निर्माण कार्यों में मदद के लिए यूएन एजेंसी नीतिगत और तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रही है और साझेदार संगठनों के साथ जलवायु सुदृढ़ता को सुनिश्चित करने और बुनियादी ढांचे की बहाली में भविष्य में किए जाने वाले प्रयासों का एजेंसी हिस्सा होगी.

सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संगठनों, यूएन एजेंसी के साझेदार संगठनों, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज संगठनों के करीब 700 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. मोज़ाम्बिक के राष्ट्रपति फ़िलिपे न्यसी और अन्य वरिष्ठ मंत्री भी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे.