वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

नोट्रे डाम गिरजाघर में भीषण आग से व्यथित यूएन प्रमुख

नोट्रे डेम कैथेड्रल में मरम्मत का काम चल रहा था.
Katie Dallinger
नोट्रे डेम कैथेड्रल में मरम्मत का काम चल रहा था.

नोट्रे डाम गिरजाघर में भीषण आग से व्यथित यूएन प्रमुख

संस्कृति और शिक्षा

फ्रांस की राजधानी पेरिस के प्राचीन नोट्रे डाम कैथेड्रल में भीषण आग लगने और इस ऐतिहासिक धरोहर को नुक़सान  पहुंचने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दुख प्रकट किया है. नोट्रे डाम गिरजाघर को गॉथिक स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण के रूप में देखा जाता है और 1991 में उसे विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया था.

ट्विटर पर अपने संदेश में यूएन प्रमुख गुटेरेश ने कहा, "पेरिस में नोट्रे डाम कैथेड्रल - 14वीं शताब्दी से मौजूद विश्व धरोहर का अप्रतिम उदाहरण -  के आग की लपटों में घिरे होने की तस्वीरें मिलने से भयाक्रांत हूं. मेरी संवेदनाएं फ़्रांस की सरकार और वहां की जनता के साथ हैं."

गिरजाघर के नवीनीकरण का काम चल रहा था. भीषण आग को बुझाने के लिए सैकड़ों दमकलकर्मी जुटे हैं  लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद चर्च का शिखर और छत ढह गई है.

चर्च मे आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की महानिदेशक ऑड्री अज़ोले ने भी ट्वीट कर कहा है कि नाटकीय ढंग से कैथोलिक चर्च में आग लगने से उनके मन में गहरी भावनाएं उमड़ रही हैं.

फ्रांस की राजधानी के मुख्य आकर्षणों में शामिल ऐतिहासिक  नोट्रे डाम कैथेड्रल में हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं और 1991 में इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया था. 

यूनेस्को महानिदेशक ने कहा है उनका संगठन स्थिति पर करीबी नज़र रख रहा है और अमूल्य धरोहर को संरक्षित रखने और पुनर्स्थापित करने के प्रयासों में फ्रांस के साथ खड़ा है.