सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य

भारत के श्रावस्ती में गर्भवती महिला की जांच करती एक स्वास्थ्य कर्मचारी.
UNICEF/UN0281069/Vishwanathan
भारत के श्रावस्ती में गर्भवती महिला की जांच करती एक स्वास्थ्य कर्मचारी.

सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य

स्वास्थ्य

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि समाज और अर्थव्यवस्थाओं को मज़बूत बनाने में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की बेहद अहम भूमिका है. दुनिया में करीब आधी आबादी की अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच नहीं है. महासचिव गुटेरेश ने सभी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने और मानव संसाधन में निवेश करने की ज़रूरत पर बल दिया है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2019 पर यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश का संदेश

इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हमारा ध्यान सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज पर केंद्रित है और इस बात पर भी कि सभी को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

विश्व की आधी आबादी को अब तक अनिवार्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. 

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का अर्थ है कि ये हालात बदलें और सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों - किसी को भी स्वास्थ्य सेवाएं हासिल करने के लिए वित्तीय कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

समाज और अर्थव्यवस्थाएं स्वस्थ हों और टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल किया जाए, इसके लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है. 

इसका अर्थ केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना नहीं है. यह विभिन्न क्षेत्रों में नीतियों और पहल से संबंधित है. हमें स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले व्यापक कारकों - जिनमें सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय कारक शामिल हैं - को संबोधित करना होगा.

हमें मानव संसाधन में निवेश करना होगा. इसके लिए हमें उच्च प्रशिक्षित और दक्ष स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत है जोकि अपने मरीजों को शिक्षित कर सकें, और उनके पक्ष में समर्थन जुटा सकें.

हमें ऐसे सशक्त लोगों की जरूरत है जोकि अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें. और हमें ऐसे समुदायों की जरूरत है जहां जरूरत के समय और हर स्थान पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. 

हमें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी बल देना चाहिए, जिसे अक्सर अपमानजनक माना जाता है और नज़रंदाज कर दिया जाता है.

इन लक्ष्यों और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को हासिल करने में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मुख्य भूमिका निभाती है. पिछले वर्ष 'अस्ताना घोषणापत्र' ने विश्व को इस क्षेत्र में निवेश का मार्ग दिखाया था. अब समय आ गया है कि इन प्रतिबद्धताओं को लागू किया जाए.

स्वास्थ्य एक मानवाधिकार है. इसे अमली जामा पहनाने के लिए राजनैतिक प्रतिबद्धता और सहयोग महत्वपूर्ण है. 

आइए, विश्व को यह प्रदर्शित करें कि हम सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और सभी को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के बीच के अंतर को दूर करने के लिए तैयार हैं.