'अवसरों से भरा क्षेत्र' है मध्य पूर्व

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि मध्य पूर्व में टिकाऊ विकास और निवेश के लिए प्रचुर अवसर उपलब्ध हैं. जॉर्डन में मध्य पूर्व और उत्तर अफ़्रीका पर विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान यूएन प्रमुख ने संघर्ष और अस्थिरता से जूझते क्षेत्र की मदद के लिए हरसंभव कूटनीतिक प्रयासों के लिए प्रतिबद्धता जताई.
महासचिव गुटेरेश ने कहा कि क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने के एक उदाहरण के रूप में इसराइल और फ़लस्तीन के बीच विवाद का निपटारा दो-राष्ट्र समाधान के रूप में होना चाहिए. इससे दोनों देशों की सुरक्षित सीमाएं होंगी और राजधानी येरुशलम होगी.
हाल के दिनों में महासचिव गुटेरेश ने मिस्र और लीबिया सहित मध्य पूर्व के कई देशों की यात्रा की है. उन्होंने कहा कि कुछ विषयों में सकारात्मक प्रगति हो रही है. ट्यूनीशिया में पहली बार स्वतंत्र ढंग से नगर पालिका चुनाव हुए और वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.
मिस्र में अल-अज़हर मस्जिद का दौरा करने के बाद उन्होंनें शाही इमाम से सहिष्णुता और पारस्परिक सम्मान को बढ़ावा देने, नफ़रत भरे भाषणों पर लगाम लगाने और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के रास्तों पर विमर्श किया.