वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

'गहरी चिंता और भारी मन' से लीबिया में टकराव टालने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव लीबिया में कई नेताओं से मिले.
UN/Mohammed Omar Omar
संयुक्त राष्ट्र महासचिव लीबिया में कई नेताओं से मिले.

'गहरी चिंता और भारी मन' से लीबिया में टकराव टालने की अपील

शान्ति और सुरक्षा

लीबिया से रवाना होते समय संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने आशा जताई है कि त्रिपोली और आस-पास के इलाक़े मे ंख़ूनी टकराव को टाला जा सकेगा. लीबिया की मौजूदा अंतरिम सरकार के सुरक्षा बलों और कमांडर ख़लीफ़ा हफ्तार की वफादार लीबियन नेशनल आर्मी में झड़पों की आशंका बढ़ गई है. 

कमांडर हफ़्तार और उनके वफ़ादार सैन्य बलों ने लीबिया के पूर्वी हिस्से पर नियंत्रण किया हुआ है जहां वे समानांतर प्रशासनिक व्यवस्था चला रहे हैं. न्यूज़ रिपोर्टों के अनुसार कमांडर हफ़्तार की लीबियन नेशनल आर्मी ने हाल के दिनों में देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों का रुख़ किया है और राजधानी त्रिपोली से लगभग 80 किलोमीटर दूर हैं. कुछ इलाक़ों में अंतरिम सरकार के समर्थन वाले सुरक्षा बलों से झड़प होने की भी ख़बर  है. 

इससे पहले शुक्रवार को यूएन महासचिव बेनग़ाज़ी गए जहां उन्होंने कमांडर हफ़्तार से मुलाक़ात की है. एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लीबिया संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है, सिर्फ़ एक राजनीतिक समाधान ही है.

मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह "लीबिया से गहरी चिंता और भारी मन से रवाना हो रहे हैं. मुझे अब भी आशा है कि त्रिपोली और आस-पास के इलाक़ों में ख़ूनी टकराव को टाला जा सकेगा."

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि लीबिया की संस्थाओं में एकरूपता लाने और राजनीतिक समाधान तलाशने के लिए संयुक्त राष्ट्र हमेशा तैयार है. "जो भी होगा, संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता बनी रहेगी, लीबिया की जनता के समर्थन के लिए मैं प्रतिबद्ध रहूंगा." उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि लीबिया की जनता शांति, सुरक्षा, समृद्धि और मानवाधिकारों का सम्मान होते देखना चाहती है. 

गुरुवार को राजधानी त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने वरिष्ठ राजनीतिज्ञों के साथ बैठक कर इस साल होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन की योजना पर चर्चा की. 

लीबिया में मौजूदा सरकार शांति कायम करने के प्रयासों के तहत देश भर में प्रतिद्वंद्वी नेताओं को एक साथ लाने का प्रयास कर रही है. लीबिया में इस साल लोकतांत्रिक चुनाव कराए जाने की भी योजना है. मध्य पूर्व और उत्तर अफ़्रीकी देशों का दौरा कर रहे यूएन प्रमुख इन्हीं प्रयासों को समर्थन और मज़बूती देने के लिए लीबिया भी गए हैं.