वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन महासचिव ने इथियोपिया विमान हादसे पर शोक जताया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (फ़ाइल).
UN Photo/Mark Garten
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (फ़ाइल).

यूएन महासचिव ने इथियोपिया विमान हादसे पर शोक जताया

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा के नज़दीक हुए एक विमान हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने पर गहरा शोक जताया है. विमान में चालक दल के 8 सदस्यों के अलावा 149 यात्री सवार थे जिनमें संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी भी शामिल हैं.

इथियोपियन एयरलाइन (उड़ान संख्या ईटी 302) का विमान आदिस अबाबा से नैरोबी जा रहा था लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसका संपर्क टूट गया. हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

यूएन महासचिव गुटेरेश ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति जताई है जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया.

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र इथियोपियाई प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है और हादसे में मारे गए संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है.

केन्या में संयुक्त राष्ट्र बचाव एवं सुरक्षा विभाग ने बताया कि हादसे में 19 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की मौत हुई है. विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के छह, यूएन शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) के दो, अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के दो, और खाद्य एवं कृषि संगठन (UNFAO), अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM), विश्व बैंक (World Bank), सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (UNSOM) के एक-एक कर्मचारी इस हादसे में मारे गए हैं.  

ट्विटर पर अपने शोक संदेश में विश्व खाद्य संगठन के कार्यकारी निदेशक डेविड बीज़ली ने कहा कि इथियोपियन एयरलाइन के उस विमान में उनके संगठन के सदस्य भी यात्रा कर रहे थे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हादसे का शिकार होने वाले यूएन कर्मचारियों के परिजनों की सहायता के लिए इस पीड़ादायक समय में वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

इथियोपियन एयरलाइन ने अपने बयान में जानकारी दी कि विमान दुर्घटना में चालक दल के 8 सदस्यों के अलावा 149 यात्रियों की मौत हो गई.

रिपोर्टों के अनुसार 30 से ज़्यादा देशों के नागरिकों की इस हादसे में मौत हुई है. इनमें भारत, अमेरिका, जर्मनी, इटली, चीन, केन्या, कनाडा, इथियोपिया, मिस्र और सूडान  के नागरिक शामिल हैं.