वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

तनाव कम करने के लिए 'जल्द कदम उठाएं' भारत और पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (फ़ाइल).
UN Photo/Mark Garten
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (फ़ाइल).

तनाव कम करने के लिए 'जल्द कदम उठाएं' भारत और पाकिस्तान

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने  भारत और पाकिस्तान से आग्रह  किया है कि पुलवामा हमले के बाद से पैदा हुए तनाव को कम करने के लिए उन्हें तत्काल कदम उठाने चाहिए. पिछले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में भारतीय सुरक्षा बलों पर आत्मघाती कार बम हमले में 40 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. 

यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टेफ़ान डुजेरिक ने बताया कि “महासचिव बड़ी चिंता के साथ दक्षिण एशिया में स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं. 14 फ़रवरी को भारतीय सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ आतंकवादी हमले और उसके बाद हुई हिंसा की कड़ी निंदा को उन्होेंने दोहराया है."

यूएन महासचिव के मुताबिक़ यह ज़रूरी है कि अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के तहत जवाबदेही तय की जाए और आतंकी हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जल्द सज़ा दिलाई जाए. 

पुलवामा हमले के बाद से क्षेत्र में पनप रहे तनाव के चलते महासचिव गुटेरेश ने तनाव को कम करने के लिए संयम बरतने की सलाह दी है. "महासचिव ने तात्कालिक अनुरोध कर भारत और पाकिस्तान की सरकारों से अधिकतम संयम बरते जाने और स्थिति कोऔर न बिगड़ने देने को सुनिश्चित करने की अपील की है. "

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 14 फ़रवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ रहा है. 

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बाशलेट ने भी पुलवामा हमले की कठोर निंदा करते हुए कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि परमाणु हथियार संपन्न दोनों पड़ोसी देश क्षेत्र में असुरक्षा बढ़ाने वाले रास्ते पर नहीं चलेंगे.