वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

श्रीनगर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फ़ाइल).
Nimisha Jaiswal/IRIN
श्रीनगर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फ़ाइल).

भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा ज़िले में सुरक्षा बलों पर हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई है. महासचिव गुटेरेश ने दोनों देशों से संयम का परिचय देने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है.

गुरुवार को पुलवामा में हुए एक आत्मघाती बम हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के 40 जवान मारे गए थे. यह हमला सीआरपीएफ़ के एक काफ़िले को निशाना बना कर किया गया था. इसके बाद से ही दोनों पड़ोसी देशों में ज़बरदस्त तनाव बना हुआ है. 

यूएन महासचिव गुटेरेश के प्रवक्ता स्टेफ़ान डुजेरिक ने पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव  से हमें गहरी चिंता है.  महासचिव ने दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अहमियत पर बल दिया है."

डुजेरिक ने कहा कि अगर दोनों देश चाहें तो महासचिव बातचीत के लिए हमेशा उपलब्ध हैं.

इसी तनाव की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ मुलाक़ात कर रही हैं. डुजेरिक ने बताया कि यह बैठक पाकिस्तान के स्थायी मिशन के अनुरोध पर हो रही है. 

मीडिया में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की ओर से महासचिव को एक पत्र भेजे जाने की भी रिपोर्टें आई हैं लेकिन डुजेरिक ने कहा कि महासचिव कार्यालय को अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. 

16 फ़रवरी को हुई एक अन्य घटना का उल्लेख करते हुए यूएन प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा हमले के ख़िलाफ़ जम्मू में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने  भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (UNMOGIP) के एक वाहन को घेर लिया और उसे आगे जाने नहीं दिया गया. वाहन के आगे एक पाकिस्तानी झंडे को रख दिया गया.

यूएन टीम ने झंडे को बचाकर वाहन को  निकालने का प्रयास किया लेकिन विफल रही.  इस "खेदजनक और न टाली जा सकने वाली घटना" के लिए यूएन मिशन ने भारत और पाकिस्तान दोनों को सूचित कर दिया है. मिशन ने घटना की जांच किए जाने की बात कही है और भारत से अतिरिक्त सुरक्षा देने का अनुरोध किया है.