वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सौर ऊर्जा से स्वास्थ्य सेवाओं को मिली मज़बूती

ज़िम्बाब्वे के बुलावायो शहर के अस्पताल में सोलर पैनल से हो रही है बिजली आपूर्ति.
UNDP/Slingshot
ज़िम्बाब्वे के बुलावायो शहर के अस्पताल में सोलर पैनल से हो रही है बिजली आपूर्ति.

सौर ऊर्जा से स्वास्थ्य सेवाओं को मिली मज़बूती

स्वास्थ्य

दुनिया के कई इलाक़े ऐसे हैं जहां बिजली सेवा या तो अभी नहीं पहुंची है या फिर उसकी निर्बाध आपूर्ति अब भी एक सपना है. लेकिन अफ़्रीका में कई देशों में स्थानीय चिकित्सा केंद्र अब एक ऐसी योजना का लाभ उठा रहे हैं जिसमें उन्हें सोलर पैनल के ज़रिए बिजली मिल रही है. 

सब-सहारा अफ़्रीकी देशों की सरकारों ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा सेवाओं को मुहैया कराने की पहल शुरू की है. ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष रूप से केंद्रित इस योजना को सोलर फॉर हेल्थ का नाम दिया गया है. 

सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति होने से उन चिकित्सा केंद्रों को मदद मिलेगी जहां डॉक्टर मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन करने को मजबूर थे या फिर जहां सही तापमान के अभाव में दवाई और वैक्सीन ख़राब हो रहे थे. 

नियमित रूप से बिजली चले जाने के कारण ज़िम्बाब्वे में स्वास्थ्य सेवाओं को ख़ासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन इस पहल के बाद से अब तक वहां 400 से ज़्यादा चिकित्सा केंद्र सौर ऊर्जा का लाभ उठा चुके हैं.  

इस साझा पहल के अंतर्गत सौर ऊर्जा का इस्तेमाल दवाईयोंं को ठंडे तापमान में रखने, स्वास्थ्य सूचनाओं से जुड़े सिस्टम की देखरेख करने और प्रसव के समय सही परिस्थितियां बनाए रखने में हो रहा है. इसके अलावा पर्यावरण के लिए हानिकारक कार्बन उत्सर्जन को भी कम करना संभव हो पा रहा है. 

बिजली की निर्बाध आपूर्ति से सप्ताह के सातों दिन और दिन के 24 घंटे लगातार सेवाओं को उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है.  साथ ही सोलर पैनल के ज़रिए पैसा भी बच रहा है जिसका इस्तेमाल अन्य प्राथमिकताओं को पूरा करने में हो रहा है.