संयुक्त राष्ट्र के आपदा राहत मामलों के संयोजक मार्क लोकॉक ने बुधवार को सुरक्षा परिषद को बताया है कि सीरिया में, युद्ध का एक और साल ख़त्म हो रहा है, ऐसे में, देश में, परिवारों को अब भी लगभग एक दशक से चले आ रहे संघर्ष से कोई छुटकारा मिलता नज़र नहीं आ रहा है.