संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाशेलेट ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के सुप्रीम कोर्ट द्वारा 50 वर्ष पुराने रो बनाम वेड निर्णय को पलटने का फ़ैसला, महिलाओं के मानवाधिकार और लैंगिक समानता के लिये बहुत विशाल झटका है. रो बनाम वेड निर्णय में, पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका देश में, गर्भपात कराने की गारण्टी दी गई थी.