संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि मौजूदा दौर का नस्लवाद, सदियों के औपनिवेशवाद और दासताकरण (Enslavement) में गहराई से समाया हुआ है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने, रविवार, 21 मार्च, को नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिये अन्तरराष्ट्रीय दिवस से पहले, शुक्रवार को यूएन महासभा में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, नस्लवाद से निपटने और नस्लीय न्याय सुनिश्चित करने की पुकार लगाई है.