संयुक्त राष्ट्र बाल कोष - यूनीसेफ़ के सदभावना दूत डेविड बैकहम ने बुधवार को बाल दिवस के मौक़े पर कहा है कि नेताओं, सार्वजनिक हस्तियों, अभिभावकों और ज़ाहिर सी बात है कि इंसानों के रूप में, हम सभी को बच्चों के सपनों की हिफ़ाज़त करनी होगी, क्योंकि भविष्य हमारा नहीं, ये बच्चों की अमानत है.