संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और अन्तरराष्ट्रीय विकास एजेंसियों के संगठन (AIDA) ने मंगलवार को कहा है कि वो, इसराइल के क़ाबिज़ फ़लस्तीनी इलाक़ों में, सिविल सोसायटी संगठनों के साथ मज़बूती से खड़े हैं. ये बयान, इसराइली सेना द्वारा, फ़लस्तीनी इलाक़ों में काम कर रहे छह सिविल सोसायटी संगठनों पर पाबन्दी लगाए जाने के फ़ैसले की ख़बरों के बाद आया है.