इसराइल द्वारा 1967 से क़ब्ज़ा किये हुए फ़लस्तीनी क्षेत्रों में मानवाधिकार स्थिति के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष रैपोर्टेयर माइकल लिन्क ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से, फ़लस्तीनी इलाक़ों में बसाई जा रही इसराइली यहूदी बस्तियों को, अन्तरारष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की रोम संविधि के तहत युद्धापराध क़रार देने की पुकार लगाई है.