संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने इसराइल से, पूर्वी येरूशलम में, फ़लस्तीनी लोगों को उनके घरों से जबरन बेदख़ल किये जाने की कार्रवाई को तुरन्त रोके जाने का आहवान किया है. साथ ही, शेख़ जर्राह बस्ती और अन्य इलाक़ों में, सुरक्षा व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये, बल प्रयोग करने में अधिकतम संयम बरते जाने का भी आग्रह किया है.