संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि 18 वर्षीय सऊदी महिला नागरिक रहाफ़ मोहम्मद अल क़ुनुन अब सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुकी हैं. कुवैत में अपने परिवार से भाग कर आई रहाफ़ को थाईलैंड के बैंकॉक हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. रहाफ़ ने दावा किया है कि उन्हें अगर कुवैत वापस भेजा गया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.