ब्रेल लिपि एक ऐसी स्पर्शनीय संचार प्रणाली है जिसने नेत्रहीनों और दृष्टिबाधिता से पीड़ित लोगों को उनके अधिकारों का लाभ उठाने में मदद की है. शनिवार, 4 जनवरी, को ‘विश्व ब्रेल दिवस’ के अवसर पर इस लिपि की अहमियत के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.