संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा है कि कोरोनावायरस संकट ने पूरी दुनिया को, दुख और पीड़ा की सूनामी की चपेट में ले लिया था, लेकिन टीकाकरण की शुरुआत होना, एक अंधेरी सुरंग के दूसरे छोर पर रौशनी दिखाई देने लगी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 11 मार्च 2020 को, कोविड-19 को वैश्विक महामारी के रूप में परिभाषित किया था. महासचिव ने इसका एक वर्ष पूरा होने पर जारी अपने सन्देश में, महामारी से उबरने और अर्थव्यवस्थाओं को संवारने के लिये एकजुटता पर ज़ोर दिया है.