हर वर्ष 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक योगिक क्रिया है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी. आज, यह दुनिया भर में विभिन्न रूपों में प्रचलित है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. दिसम्बर 2014 में संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के तहत घोषित, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में, उस समय संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में उच्चायुक्त रहे, राजदूत अशोक मुखर्जी ने यूएन न्यूज़ को, कुछ दिलचस्प क़िस्से बताए...