रविवार को 'विश्व तपेदिक दिवस' पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि संक्रामक रोगों से होने वाली मौतों में टीबी या तपेदिक दुनिया में सबसे ऊपर है, साथ ही एचआईवी और सूक्ष्मजीव रोधी प्रतिरोध (एंटीमाइक्रोबियल रज़िस्टेंस) से होने वाली मौतों के लिए भी ज़िम्मेदार है. ऐसे में इस बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक प्रयासों में व्यापक स्तर पर तेज़ी लाने की अपील की गई है.