भारत में, मार्च महीने के अन्तिम दिनों और अप्रैल के शुरू में, कोरोनावायरस के संक्रमण मामलों में अचानक तेज़ी से उछाल देखा गया है. अलबत्ता, देश में, कोविड-19 की वैक्सीन का टीकाकरण भी विशाल पैमाने पर चल रहा है. फिर भी, संक्रमण के मामलों में इतनी तेज़ी चौतरफ़ा चिन्ता का कारण बन रही है. भारत में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि डॉक्टर रॉड्रिको ऑफ़्रिन ने देश में मौजूदा हालात और टीकाकरण मुहिम से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिये हैं...