विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के मामलों में गिरावट के बीच कोरिया गणराज्य, इटली, ईरान और जापान में वायरस फैलने पर गहरी चिंता जताई है. विश्व भर में वायरस संक्रमण से मौत के मुँह में जाने वाले लोगों की संख्या तीन हज़ार को पार कर गई है. यूएन एजेंसी ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर इस बीमारी को विश्वव्यापी महामारी घोषित करने से नहीं हिचकिचाया जाएगा.